"विवान" बना हज़ारों माँ-बाप के लिए प्रेरणा। अपने बच्चों को खुद ही पियानो सिखाना शुरू किया। वीडियो वायरल।
यूट्यूब पर यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 5 वर्ष का जो बच्चा दिख रहा है उसका नाम "विवान" है। इस वीडियो में मुख्यतः यह दिखाने की कोशिश की गई है कि काफी छोटे बच्चों को पियानो बजाने की ट्रेनिंग कैसे दी जा सकती है। वास्तव में बड़े बच्चों को पियानो सिखाना बहुत ही आसान होता है लेकिन छोटे बच्चों को पियानो सिखाना बहुत ही मुश्किल होता है। इस वीडियो में बताया गया है कि किसी छोटे बच्चे को किसी पियानो टीचर के पास ले जाने से पहले, घर पर ही माँ-बाप उसे बेसिक ट्रेनिंग कैसे दे सकते हैं।
इस वीडियो को देखकर हज़ारो अभिभावक काफी प्रेरित हुए और अपने छोटे छोटे बच्चों को घर पर ही स्वयं पियानो सिखाना शुरू कर दिया है। अगर आपके बच्चे काफी छोटे हैं और आप भी उन्हें पियानो सिखाना चाहते हैं तो यह वीडियो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है।
देश -विदेश से काफी लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया है और "विवान" को धन्यवाद कहा है।
No comments